Vayam Bharat

सहारनपुर: घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, पंचकूला-देहरादून हाईवे पर 6 वाहन आपस में टकराए

सहारनपुर : थाना नागल में आज सुबह पंचकूला देहरादून नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के चलते कई वाहन आपस में भिड़ने से क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गए तो वही दो वाहन चालक भी घटना में घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्रेन को मौके पर बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लगाकर हाईवे पर यातायात सुचारु कराया.

Advertisement

हरियाणा के यमुनानगर निवासी विनोद कुमार अपने परिवार के साथ कार से एक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए पंचकूला देहरादून नेशनल हाईवे होते हुए देहरादून की ओर जा रहा था उनका कहना है कि कोहरा अधिक होने कारण वाहनों की रफ्तार भी अधिक नहीं थी सुबह करीब 7 बजे जैसे ही वह गांव लाखनोर के निकट हाईवे पर बने टोल टैक्स के पास पहुंचा तो आगे चल रही एक स्विफ्ट डिजायर कार टोल टैक्स के पिलर से टकराने के बाद उसकी गाड़ी भी अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई.

और पीछे चल रहे दो टैंकर एवं एक डीसीएम आपस में पीछे से टकरा गई घटना में विनोद सहित डीसीएम चालक सुमित भी घायल हो गया.थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि घने कोहरे के चलते तीन कर एवं दो ट्रक तथा एक डीसीएम आपस में टकराई है जिसमें दो वाहन चालकों को चोटे आई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के माध्यम से सड़क किनारे लगवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है.

Advertisements