Uttar Pradesh: सहारनपुर नागल क्षेत्र के गांव उमाही में रविवार को एक शादी समारोह के हर्षोल्लास के चलते उस समय मायूसी छा गई जब दूल्हे ने शादी में दी जा रही स्विफ्ट डिजायर कार की जगह थार कार की मांग कर डाली.
जबकि निकाह की रस में भी सभी पूरी हो चुकी थी। जानकारी अनुसार स्वर्गीय गुलजार की लड़की अंजुम का रिश्ता करीब 1 वर्ष पहले जनपद हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी सैफ अली के साथ क्या हुआ था और 27 अप्रैल सन 2025को शादी की रस्में करना क्या हुई थी. रविवार सुबह करीब 11:00 बजे दुल्हा पक्ष बारात लेकर गांव उमाही पहुंच और शादी समारोह की सभी तैयारियां हर्षोल्लास के साथ चल रही थी लेकिन निकाह की रस में पूरी होने के बाद शादी में दी जा रही स्विफ्ट डिजायर कार की जगह दूल्हे सैफ अली ने थार किर की मांग पर डाली जिससे नाराज होकर दुल्हन पक्ष ने सभी बारातियों को बंधक बना लिया और शादी में हुए खर्च की मांग दूल्हा पक्ष से करने लगे.
शाम करीब 7:30 बजे तक समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में समझौते की वार्ता चल रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन घटना की जांच करते हुए आरोपी पक्ष के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.