सहारनपुर : बाइक साइड लगाने को लेकर हुआ विवाद, गोली लगने से युवक की मौत, 10 लोग घायल

सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के गांव दौलतपुर में देर रात बाइक की साइड लगाने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

Advertisement

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि आठ अन्य आरोपियों को नामजद किया गया है. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि देर रात बाइक की साइड लगने को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें एक की मौत हो गई 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया सभी का उपचार जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements