सहारनपुर 50 वर्षों से लग रही रेडी पट्टी पर विवाद,नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल,50 साल का रोजगार संकट में”

सहारनपुर : घंटाघर स्थित एक होटल संचालक और रेडी पट्टी लगाने वाले के बीच आज बड़ा विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर हंगामा खड़ा हो गया और भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. रेडी पट्टी लगाने वाला व्यक्ति पिछले करीब 50 वर्षों से नगर निगम की पर्ची के आधार पर अपना कारोबार कर रहा था और इसी से अपने परिवार का पालन-पोषण करता रहा है.

आरोप है कि इसके बावजूद होटल संचालक ने उसका सामान सड़क पर फेंक दिया।लोगों का कहना है कि होटल संचालक खुद फुटपाथ पर पूरी तरह अतिक्रमण किए हुए हैं, लेकिन नगर निगम की कार्रवाई केवल रेडी पट्टी वालों पर की जा रही है। इससे उनमें गहरा आक्रोश है.रेडी पट्टी लगाने वालों का आरोप है कि नगर निगम ने होटल मालिक की मिलीभगत से एकतरफा कार्रवाई की,

यहां तक कि उनका सामान भी जप्त कर लिया गया।विवाद बढ़ने पर रेडी पट्टी लगाने वालों ने जमकर हंगामा किया और होटल संचालक पर भी अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए होटल पर कार्रवाई की मांग की।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर हस्तक्षेप कर भीड़ को तितर-बितर किया और लिखापढ़ी कर जांच शुरू कर दी है.

 

Advertisements
Advertisement