सहारनपुर जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, खामियों पर जताई नाराज़गी

सहारनपुर : जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम सहित अन्य विभागों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया.इस दौरान ऑडिटोरियम में कई खामियां पाई गईं, जिस पर डीएम ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

 

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े कार्य बेहद संवेदनशील होते हैं और इन कार्यों में कोताही गंभीर परिणाम ला सकती है.इसके अलावा, क्रिटिकल केयर यूनिट में चल रहे निर्माण कार्य की गति भी बेहद धीमी पाई गई. इस पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की रफ्तार

 

तेज की जाए और तय समयसीमा के भीतर काम पूरा हो.उन्होंने कहा कि लापरवाही या देरी की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी 60 बेड वाले नर्सिंग कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष जताया.उन्होंने निर्माण एजेंसी और तकनीकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह सभी कार्यों को समय पर पूरा किया जाए।डीएम ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं.

Advertisements