Uttar Pradesh: सहारनपुर जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया.
मनीष बंसल ने कहा कि परम्परागत तरीके से निर्धारित रूट तथा समय पर जुलूस निकाला जाएगा। इसके साथ ही उन्होने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कहा कि संबंधित अधिकारियों की चिन्हित स्थलों पर डयूटी लगाई गयी है. निर्धारित जुलूस मार्गों का भ्रमण हम लोगों द्वारा कर लिया गया है. सभी संबंधित विभागों को भी दायित्वों के सफल निर्वहन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होने कहा कि मोहर्रम जुलूस को पूरी सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा. उन्होने पारम्परिक तरीके से जुलूस निकालने की अपील की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस एवं पीएसी बल को तैनात रहने के निर्देश दिए गये है. निर्धारित मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी. कांवड मार्गों पर भी इसी प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी है! आयोजकों से सम्पर्क कर वार्ता की गयी तथा उन्हे शासन के निर्देशों से अवगत कराया गया है. इस संबंध में आयोजकों से भरपूर सहयोग मिल रहा है.