सहारनपुर: डॉगी ने अपनी जान देकर अपने ‘परिवार’ को बचाया, नाग को मुंह में दबोचा और…

Uttar Pradesh: सहारनपुर गंगोह के गांव मोहड़ा में वफादारी और साहस की ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. एक पालतू फीमेल डॉगी ने घर में घुसे जहरीले नाग से संघर्ष कर न केवल अपने मालिक के परिवार को बचाया, बल्कि खुद अपनी जान भी गंवा दी.
घटना सोनू वर्मा के घर की है, जहां रात उनकी पत्नी और पुत्र आंगन में मच्छरदानी लगाकर चारपाई पर सो रहे थे. घर की सुरक्षा के लिए उन्होंने एक फीमेल डॉगी पाल रखी थी. रात में अचानक एक बड़ा काला नाग आंगन में आ गया. खतरे को भांपते हुए डॉगी जोर-जोर से भौंकने लगी. परिवार ने समझा कि कोई बिल्ली होगी. तभी अंधेरे में डॉगी और नाग के बीच संघर्ष शुरू हो गया. नाग ने डॉगी को डस लिया, लेकिन उसने हार नहीं मानी और सांप को अपने जबड़े में दबाकर छत पर ले गई और वहां उसके तीन टुकड़े कर दिए. कुछ देर बाद डॉगी ने भी वहीं दम तोड़ दिया.
सुबह जब परिवार ने डॉगी को न देख उसकी तलाश की तो छत पर पहुंचकर उनका दिल दहल गया, वहां सांप के टुकड़े बिखरे पड़े थे और पास में डॉगी मृत पड़ी थी. गांव में इस वफादार डॉगी की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि डॉगी ने जो किया, वह इंसान के लिए भी मिसाल है.
Advertisements