सहारनपुर: डॉ. ने लोन से बचने के लिए युवक को जिंदा जलाकर हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर : देहात कोतवाली पुलिस ने एक हैरान करने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है. बागपत जिले के एक डॉक्टर ने लोन से बचने के लिए एक युवक की कार में जिंदा जलाकर हत्या कर दी. आरोपी का उद्देश्य था कि वह लोन के 20 से 25 लाख रुपये न चुकाए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 23 दिसंबर को जब्बार अली निवासी बिजोपुरा ने नहर पुल के पास जलती हुई कार की सूचना दी थी. जिसके अंदर एक युवक का जला हुआ शव था. घटना की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.  26 दिसंबर को गुलजार निवासी खानआलमपुरा ने तहरीर देकर बताया कि उसका भांजा सोनू, जो पुराना मिद्दा थाना सदर बाजार, यमुनानगर का निवासी था, 22 दिसंबर से लापता था और उसे आखिरी बार एक व्यक्ति के साथ देखा गया था.

 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच में पता चला कि हत्यारोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद घर जाने के बजाय इधर-उधर रहकर अपने कदमों को छिपाया. शुक्रवार को हत्यारोपी घटनास्थल पर पहुंचा और देखा कि कार जल चुकी है या नहीं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी डॉ. मुबारिक को गिरफ्तार कर लिया.

 

डॉ. मुबारिक, जो बागपत जिले के असारा गांव का रहने वाला है और हबीबगढ़ में क्लीनिक चलाता था, ने पूछताछ में पूरी वारदात स्वीकार की. उसने बताया कि उस पर 25 से 30 लाख रुपये का कर्ज हो गया था. कर्ज से बचने के लिए उसने यह साजिश रची थी. उसका मकसद था कि वह युवक की हत्या कर शव को जलाकर खुद को मृत दिखाए, ताकि उसकी पत्नी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा सके और बीमा व अन्य लाभ प्राप्त कर सके. साथ ही, 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी माफ हो जाता. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त एक कैन और प्लास्टिक के ग्लव्स भी बरामद किए हैं.

Advertisements
Advertisement