Uttar Pradesh: सहारनपुर में आज दवा व्यापारियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया, व्यापारियों ने घंटाघर पर एकत्र होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने अपनी सभी दवा दुकानें बंद रखकर नाराज़गी और दुख प्रकट किया.
व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
व्यापारियों ने कहा कि, देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता. उन्होंने मांग की कि आतंकियों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जाए, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि, अब “ईंट का जवाब पत्थर से” देने का समय आ गया है, प्रदर्शन के बाद व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की अपील की.
प्रदर्शन शांति पूर्ण रहा
दवा व्यापार मंडल ने स्पष्ट किया कि, वे देश के साथ खड़े हैं और किसी भी तरह की देशविरोधी गतिविधियों का कड़ा विरोध करते रहेंगे. प्रदर्शन शांति पूर्ण रहा और प्रशासन ने भी मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी.