सहारनपुर: पढ़े-लिखे युवाओं ने बनाई ठगी की गैंग, 5 गिरफ्तार

सहारनपुर :  बेहट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जीवाड़े के जरिए भोले-भाले और गरीब लोगों के नाम पर फाइनेंस करा कर नई बाइकें खरीदता था.फिर उन्हें सस्ते दामों में अन्य राज्यों में बेच देता था.इस पूरे गिरोह का संचालन पढ़े-लिखे युवक कर रहे थे।जिन्हें जल्दी पैसे कमाने की लालच ने अपराध की दुनिया में ला खड़ा किया। गिरोह में शामिल दो बदमाशों के पास से अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट किया है।पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना बेहट पुलिस टीम ने. रूटीन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति समीर उर्फ शेरा और नौशाद उर्फ भूरा पर शक हुआ। जब उनकी बाइक के नंबर को वाहन ऐप पर चेक किया गया तो वह गलत निकला।पूछताछ पर उन्होंने बड़ा खुलासा किया कि उनके चार अन्य साथी गंदेवड़ रोड पर एक खंडहर में 13 फाइनेंस की गई नई बाइक छिपाकर रखे हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों में से एक भाग निकला। जबकि पुलिस ने तीन आरोपियों अनमोल, आदित्य और असद उर्फ चांद को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
Advertisements