Left Banner
Right Banner

सहारनपुर बिजली घोटाला: उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का खुलासा, प्रधान संगठन ने किया आंदोलन का एलान

सहारनपुर : विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं जांच के नाम पर उपभोक्ताओं के शोषण के खिलाफ प्रधान संगठन के ने आज उपभोक्ताओं को राहत दिलाए जाने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की.

आज कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि विद्युत विभाग भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है.लंबी दूरी के कनेक्शन देने के नाम पर जांच के नाम पर उपभोक्ताओं का लगातार शोषण किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि हाकिम पूरा विद्युत फीडर पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और अधिकारी और कर्मचारी रात में जांच के नाम पर उपभोक्ता का आर्थिक मानसिक शोषण कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 25 सितंबर के रात लगभग 11:30 बजे विद्युत विभाग की टीम द्वारा गांव संकलापुरी में जांच की गई और सुबह होने पर सभी उपभोक्ताओं को कार्यालय बुलाकर उनसे अवैध वसूली करने का काम किया गया.उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनके द्वारा जेई और टीजीटू की मौजूदगी में लाइनमैन को पैसे दिए गए और यह लाइनमैन द्वारा स्वीकार भी किया गया है.

उन्होंने कहा कि एक एक-एक बिजली घर पर लंबे समय से संविदा कर्मी तैनात है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर एक बिजली घर पर 3 वर्ष तक एक संविदा कर्मी तैनात रह सकता है लेकिन वह 8 वर्ष तक कार्य कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया था, लेकिन अभी तक भी इस और कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

उन्होंने कहा कि काशीराम कॉलोनी में अवैध कनेक्शन चल रहे हैं और उपभोक्ता से ₹1000 वसूले जा रहे हैं और पैसे लेकर लंबी दूरी के कनेक्शन जारी कर दिए जाते हैं.अध्यक्ष ने कहा कि वह मोदी योगी की सरकार को किसी भी रूप में बदनाम होने नहीं देंगे और दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो वह अनिश्चित आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Advertisements
Advertisement