सहारनपुर: तमंचे से सिर में गोली मारकर किसान ने की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश: सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र के गांव गांधीनगर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां 55 वर्षीय किसान कुलविंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घटना के समय वह नशे की हालत में था और उसने अपने घर के एक कमरे में तमंचे से सिर में गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर उनके पिता अजीत सिंह, पत्नी कश्मीर कौर और अन्य परिजन तुरंत कमरे की ओर दौड़े. वहां उन्होंने कुलविंदर सिंह को खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया.

परिजन उसे तुरंत सीएचसी गंगोह लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि परिजनों की ओर से आत्महत्या की तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी.

मृतक किसान के परिवार में उसका बेटा कनाडा में कार्यरत है, जबकि बेटी मनप्रीत कौर की शादी हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि कुलविंदर सिंह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था, लेकिन तनाव का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

 

Advertisements