सहारनपुर: गन्ने के खेत में कीटनाशक छिड़कते समय किसान की मौत, गांव में छाया मातम

सहारनपुर: जिले के देवबंद क्षेत्र के घलौली गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय किसान प्रवेश त्यागी (45) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि प्रवेश त्यागी खेत में गन्ने की फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे.

इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़े. ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों के अनुसार, कीटनाशक दवा का जहरीला प्रभाव प्रवेश के शरीर और मस्तिष्क पर गहरा असर कर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस अचानक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास किया. इस दुःखद घटना से प्रवेश त्यागी के परिवार पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है. गांव का हर व्यक्ति इस अचानक हुई मौत से स्तब्ध और दुःखी है.

Advertisements