Uttar Pradesh: सहारनपुर कलेक्ट्रेट में चल रहा 60 घंटे से किसानों का धरना समाप्त हो गया है, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह और डीएम मनीष बंसल की बंद कमरे में करीब दो घंटे तक बात हुई. मीटिंग में सभी मांगों को संबंधित अधिकारियों को बुलाकर सहमति बनी और 8 दिन में लोकल समस्याओं को लेकर काम किया जाएगा.
वहीं धरने में सांसद इमरान मसूद ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया. किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह कलेक्ट्रेट में किसानों के धरने में पहुंचे. जिला प्रशासन और किसानों के बीच हुई नोकझोंक और मांगों को लेकर डीएम मनीष बंसल और ठाकुर पूरन सिंह की बंद कमरे में बैठकर करीब दो घंटे मीटिंग चली. डीएम ने मीटिंग में कहा-शासन स्तर की मांगों को ऊपर भेजा जाएगा. वहीं लोकल मुद्दों को 8 दिन के भीतर निपटारा करने की कोशिश की जाएगी. वहीं ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि, किसानों पर जो भी मुकदमे हुए है, यदि वो झूठे हैं तो उन्हें निरस्त किए जाए. यदि लगता है कि मुकदमे सच्चे लगे तो चलाए.
ठाकुर पूरन सिंह ने कहा- मीटिंग में पॉजिटिव रही.रही बात मुकदमों की, वो जानवरों पर नहीं मर्दों पर होते हैं. इन मुकदमों से डरने की जरूरत नहीं है. 700 से ज्यादा किसानों की आंदोलन के दौरान मौत हुई, मुकदमे भी हुए. क्या डर कर घर बैठ जाए. किसानों की मांगों को लेकर हमारा संगठन सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का काम करेगा.