सहारनपुर: प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्टरी में लगी आग, लपटें और धुआं उठता देखकर फैली दहशत

Uttar Pradesh: सहारनपुर देहरादून रोड सड़क दूधली की रजबहा पटरी के औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्टरी में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

Advertisement1

थाना जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून रोड से पाडली खुशहालपुर रजबहे की पटरी पर चिलकाना अड्डा निवासी अरविंद कुमार की शिवम पैकेजिंग नाम से प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्टरी है. फैक्टरी की छत पर सो रहे कर्मचारी त्रिलोक ने फैक्टरी से धुआं उठता देख मालिक को सूचना दी. आग कुछ ही देर में पूरी फैक्टरी में फैल गई. फैक्टरी मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्टरी मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि यहां स्क्रैप से प्लास्टिक दाना बनाया जाता है. आग से करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है.

Advertisements
Advertisement