सहारनपुर: हरोड़ा में आग का कहर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खड़ी तीन एम्बुलेंस जलकर खाक

सहारनपुर : थाना गागलहेडी के गांव हरोड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी तीन एम्बुलेंसों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में तीनों वाहन जलकर खाक हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले एक एम्बुलेंस से धुआं उठता दिखा, और कुछ ही देर में आग ने पास खड़ी दो अन्य एम्बुलेंसों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

 

 

दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे. गौरतलब है कि ये एम्बुलेंसें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही थीं.आग लगने की इस घटना ने न केवल स्वास्थ्य विभाग को नुकसान पहुँचाया, बल्कि ग्रामीणों को भी गहरी चिंता में डाल दिया है.

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्राथमिक जांच के बाद भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह कोई तकनीकी खराबी थी या किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस व फॉरेंसिक टीमें मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई हैं.

Advertisements