सहारनपुर: शाकंभरी सिद्धपीठ में बाढ़ से मेले की तैयारियां ध्वस्त, नदियां उफान पर

सहारनपुर: सिद्धपीठ श्री शाकंभरी देवी और घाड़ क्षेत्र की नदियां इन दिनों उफान पर हैं। लगातार बारिश के चलते जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा. इसका सीधा असर शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों पर पड़ा है. जिला पंचायत द्वारा एक सप्ताह से की जा रही व्यवस्थाओं पर एक बार फिर पानी फिर गया है.

जानकारी के अनुसार, तेज बहाव के कारण सिद्धपीठ परिसर में लगाए गए लोहे के अस्थायी पुल, बैरिकेडिंग और नाला निर्माण की सामग्री बह गई. इस वजह से श्रद्धालुओं के लिए बनाई जा रही सुविधाएं दोबारा ध्वस्त हो गईं. प्रशासन और जिला पंचायत की टीम पिछले कई दिनों से शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों में जुटी थी, लेकिन नदी में आई बाढ़ ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. स्थिति यह है कि मेले के आयोजन को लेकर जिला पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. समय बेहद कम बचा है और बाढ़ का खतरा अब भी बना हुआ है.

वहीं दूसरी ओर घाड़ क्षेत्र की नदियों का जलस्तर पूरी रात बढ़ता रहा. शाहपुर गाड़ा, खुवासपुर और पाडली गांवों के पास नदी का पानी पुल और मार्ग पर चढ़ गया. ग्रामीण घंटों तक पानी उतरने का इंतजार करते रहे, जिससे आम जनजीवन प्रभावित रहा।ग्रामीणों का कहना है कि अगर बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो मेले में श्रद्धालुओं की आवाजाही और सुरक्षा पर भी संकट गहरा जाएगा। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.

अब देखना होगा कि नवरात्र से पहले जिला पंचायत और प्रशासन किस तरह दुबारा तैयारियां खड़ी कर पाते हैं.

Advertisements
Advertisement