सहारनपुर: नानौता में फूड प्वाइजनिंग का कहर: 150 से अधिक लोग बीमार, एक की मौत

Uttar Pradesh: सहारनपुर नानौता कस्बे में देर रात शिया समुदाय की महिलाओं, बच्चों सहित 200 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. 55 वर्षीय शबी हैदर की मौत हो गई.

Advertisement

नगर में बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग से ग्रस्त लोगों को सीएचसी सहित निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों को गंभीर हालत के कारण सहारनपुर व अन्य जगह ले जाया गया है. (मुहर्रम की नो तारीख) को नगर की सभी इमाम बारगाहों तथा घरों में मजलिसों का आयोजन हो रहा था. मजलिस के बाद घरों में खाने पीने का भी प्रबंध किया जाता है.

Ads

इसी बीच देर रात कुछ लोगों व बच्चों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत होने लगी. उनका उपचार परिजनों द्वारा नगर में आसपास के निजी चिकित्सकों के यहां कराया जा रहा था. इसी बीच नगर के मोहल्ला शेखजादगान निवासी शबी हैदर (55) को हालत खराब होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर चंडीगढ़ हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई.

इसी दौरान नगर में शिया समुदाय के महिलाओं, पुरुषों तथा बच्चों के फूड प्वाइजनिंग के मामले बढ़ने लगे। फूड प्वाइजनिंग के कारण शबी हैदर की मौत की खबर मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई.

नगर में शिया समुदाय के महिलाओं व बच्चों सहित करीब 200 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए। लगातार बढ़े फूड प्वाइजनिंग के मामलों से लोगों में अफरातफरी मच गई. बीमार लोगों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य निजी अस्पताल व चिकित्सकों पास भर्ती कराया गया. जहां कुछ लोगों को हालत खराब होने के कारण जिले के सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisements