Vayam Bharat

सहारनपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी में मिलावटी घी और क्रीम पकड़ी, 9 सैंपल जांच के लिए भेजे

सहारनपुर: खाद्य सुरक्षा विभाग ने सहारनपुर जिले के गांव पारली में एक घर में छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में मिलावटी घी और क्रीम पकड़ी. यह कार्य बिना लाइसेंस के किया जा रहा था. डीएम मनीष बंसल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने देर रात छापेमारी की, जिसमें 11.35 कुंतल मिलावटी क्रीम और घी बरामद हुई.

Advertisement

 

टीम को मौके पर नकली क्रीम और घी बनते हुए मिले. इस छापेमारी में बेहट एसडीएम, आयुक्त खाद्य अशोक शर्मा और सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार भी मौजूद थे. बिलाल नामक व्यक्ति के घर पर बिना खाद्य लाइसेंस के मिलावटी घी और क्रीम का निर्माण किया जा रहा था.

 

टीम ने मौके से रिफाइंड तेल युक्त क्रीम, रिकंड मिल्क पाउडर, अन्य पाउडर युक्त सामग्री और घी का एसेंस भी बरामद किया. कार्रवाई के दौरान कुल 9 सैंपल लिए गए और 11.35 क्विंटल मिलावटी क्रीम को नष्ट किया गया. विभाग ने इस मामले में आगे की जांच के लिए सैंपल लैब में भेजे हैं और बिना लाइसेंस के इस कारोबार में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई है.

 

Advertisements