सहारनपुर : दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, मोबाइल फोन में पत्नी के फोटो-वीडियो को लेकर हुआ था विवाद

सहारनपुर में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. शराब पीने के दौरान मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक युवक ने आरोपी का मोबाइल फोन ले लिया था, जिसमें उसकी पत्नी के कुछ फोटो और वीडियो थे. बार-बार मांगने के बावजूद जब मृतक ने मोबाइल वापस नहीं किया, तो गुस्से में आकर आरोपी ने पत्थर से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

सहारनपुर पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले थाना कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मृतक के साथी को ही हत्या का आरोपी पाया गया.

 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे और घटना वाले दिन साईं बाबा के पास बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान मृतक ने आरोपी का मोबाइल फोन ले लिया.जब उसने बार-बार फोन मांगा, तो मृतक ने देने से इनकार कर दिया. चूंकि फोन में आरोपी की पत्नी के कुछ निजी फोटो और वीडियो थे, इसलिए वह किसी भी हाल में उसे वापस लेना चाहता था. विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर आरोपी ने पत्थर से हमला कर अपने दोस्त की हत्या कर दी.

Advertisements