सहारनपुर : राजस्थान के अजमेर की रहने वाली एक युवती ने सहारनपुर के ही एक मुस्लिम युवक पर लव जिहाद ओर धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया है , युवती का कहना है कि सहारनपुर के रहने वाले वसीम नाम के युवक ने राजू राठौर बनकर उसे अपने जाल में फंसाया और उसका सब कुछ छीन लिया युवती ने सहारनपुर के एक सामाजिक संगठन के लोगो से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है युवती का कहना है कि पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
भारतीय मानव अधिकार संगठन के लोगो के साथ राजस्थान के अजमेर निवासी एक युवती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सहारनपुर के घाना खंडी गांव निवासी एक युवक वसीम पर आरोप लगाया है कि उसने राजू राठौर बनकर पहले उसे अपने जाल में फंसाया और जब उसका भेद खुला तो उसने उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की.
पीड़ित युवती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो बंगलौर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी , इंस्टाग्राम के जरिए उसकी राजू राठौर नाम के युवक से दोस्ती हुई कुछ दिनों में ही युवती ने राजू राठौर पर भरोसा करते हुए अपने प्यार का इजहार कर दिया , राजू राठौर फिर सऊदी अरब चला गया. राजू राठौर ने युवती से वादा किया कि वो उससे शादी करेगा लेकिन उसे अपनी प्रॉपर्टी को बेचकर उसके पास सऊदी अरब में आना होगा , राजू राठोर की बातों में आकर पीड़ित ज्योति ने अपने प्रॉपर्टी भेजती और उसके पास सऊदी अरब चली गई, कुछ दिन तक तो युवती को कुछ पता नहीं चला लेकिन एक दिन उसे पता लगा कि उक्त युवक राजू राठौर नहीं बल्कि मुस्लिम समाज से वसीम है , इस बात का पता चलते ही उसके होश उड़ गए. वसीम ने युवती का वीजा और अन्य कागज उससे छीन लिए , युवती का आरोप है कि वसीम 3 महीने तक उसको बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा , युवती का कहना है वसीम ने धोखे से उसके कुछ अशील वीडियो भी बना लिए और धमकी दी की यदि उसने बारे में किसी से कुछ बताया तो वो उनको वायरल कर देगा.
युवती का कहना है कि वह इज्जत की खातिर उसके दबाव में आ गई कुछ दिनों बाद वसीम ने युवती को वापस बंगलोर भेज दिया , युवती ने बताया कि वसीम ने अपने पिता सलीम को इस बारे में बताया तो सलीम ने युवती को फोन करके सहारनपुर आने को कहा और उसे विश्वास दिलाया कि वो यहां आ जाए तो हम उसे अपनी बहु स्वीकार कर लेंगे.वसीम के पिता की बातों में आकर युवती सहारनपुर चली आई लेकिन यहां आने पर वसीम के परिजनों ने उसे धर्मपरिवर्तन करने को कहा युवती ने जब इनकार किया तो उसे डराया धमकाया गया युवती ने वसीम के ही गांव के चार ओर युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया है.
युवती का कहना है कि वहां से भागकर उसने मानव अधिकारी सेवा संगठन के लोगो से संपर्क किया साथ ही पुलिस से भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने अब तक ना उसका मेडिकल करवाया ना ओर ना ही केस दर्ज किया. युवती के साथ आए मानव अधिकार सेवा संगठन के अध्यक्ष अतुल शर्मा और महिला विंग की अध्यक्ष उषा राठौर ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है.