Uttar Pradesh: सहारनपुर में सिपाही की ट्रेनिंग लेने पहुंची एक युवती को पुलिस ने अरेस्ट किया. वह फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर ट्रेनिंग में शामिल होने पहुंची थी.
सहारनपुर में ट्रेनिंग के लिए ‘मीनाक्षी’ नाम की 5 महिला सिपाही का नाम दर्ज है। जब छठा मीनाक्षी नाम सामने आया तो अधिकारियों को शक हुआ। पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।लड़की ने बताया- मैंने दूसरी महिला सिपाही के ज्वॉइनिंग लेटर को एडिट कर उसमें अपना नाम लिखा था। सोचा था कि ऐसा कर मैं भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाऊंगी। मुझे सरकारी नौकरी मिल जाएगी। मगर मैं पकड़ी गई.
आरोपी युवती की पहचान आगरा जिले के करनपुरी, जैतपुर कलां निवासी मीनाक्षी के रूप में हुई है। मीनाक्षी के खिलाफ सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस से मीनाक्षी ने बताया- आगरा में एक महिला पुलिसकर्मी मिली थी। उससे मैंने कहा था कि मुझे भी आपके जैसा बनना है। इसके बाद सिपाही भर्ती का फॉर्म भरा। एग्जाम दिया, मगर पास न हो सकी। बस किसी तरह नौकरी पानी थी, इसलिए फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर तैयार किया.पुलिस ने बताया कि युवती की हाइट बहुत कम है.वह पुलिस में भर्ती होने के काबिल नहीं है.जिस लड़की का इसने ज्वॉइनिंग लेटर एडिट कर फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर तैयार किया पुलिस ने आरोपी युवती के जब मोबाइल को खंगाल तो उसमें 10 दिन का ही डेटा मिला है.