सहारनपुर: स्वास्थ्य विभाग के एक लिपिक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबू मृतक आश्रित को चार साल से नौकरी के नाम पर 50 हजार रुपये मांग रहा था.
स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विभाग में तैनात लिपिक राकेश कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नवादा तिवाया की रहने वाली शशिबाला स्वास्थ्य विभाग में काम करती थी, जिसकी करीब चार साल पहले मौत हो चुकी है. शशि बाला के मरने के बाद उसकी बेटी को मृतक आश्रित में नौकरी मिलनी थी. आरोपी की स्वास्थ्य विभाग का लिपिक चार साल से उसकी फाइल आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था. लगातार परेशान किया जा रहा था, जिसके बाद महिला के पति मनोज कुमार ने दो दिन पहले एंटी करप्शन कार्यालय में पहुंचकर शिकायत की.
इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और स्वास्थ्य विभाग में पहुंची. लिपिक को 10 हजार की रिश्वत दी तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया. इसके बाद सदर थाना बाजार ले आई.