सहारनपुर: तेज रफ्तार कैंटर ने ली दो मासूम बहनों की जान, इलाके में शोक की लहर

Uttar Pradesh: सहारनपुर के कोतवाली बेहट क्षेत्र में एक कैंटर ने दो मासूम बहनों की जान ले ली. गंदेवड़ चौराहे पर हुए इस हादसे में 7 वर्षीय मंतशा और 5 वर्षीय सना सड़क पार कर रही थीं. दोनों बच्चियां चौराहे की तरफ सामान लेने जा रही थीं.  इसी दौरान आम से लदे तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें कुचल दिया. मंतशा की मौके पर ही मौत हो गई. सना को गंभीर हालत में बेहट सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement1

बच्चियों के परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर है. उनके पिता इल्ताफ का परिवार मिर्जापुर कस्बे में गोल्डन पैलेस के पास झोपड़ी में रहता है. वे भीख मांगकर और खाने का काम करके गुजारा करते हैं. हादसे के समय परिवार गंदेवड़ नहर में नहा रहा था. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कैंटर चालक को पकड़कर पिटाई की. बाद में पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कैंटर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली बेहट प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह, सब इंस्पेक्टर करण नागर, अजयवीर और अमित यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

 

Advertisements
Advertisement