Left Banner
Right Banner

सहारनपुर: हाईवे किनारे झोपड़ियों में लगी भीषण आग, ग्रामीणों में दहशत

सहारनपुर: थाना मिर्जापुर कस्बे में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे स्थित फल मंडी के सामने बनी झोपड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में एक के बाद एक कई झोपड़ियाँ इसकी चपेट में आ गईं. देखते ही देखते झोपड़ियों में रखा सामान जलकर राख हो गया. अचानक उठीं लपटों से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

स्थानीय लोगों ने पानी डालकर और बाल्टियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे ग्रामीणों के सभी प्रयास नाकाम हो गए. इस बीच किसी ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी. थोड़ी देर में दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि आग की लपटों में झोपड़ियों के भीतर रखा घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे प्रभावित परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

अचानक लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से झोपड़ी मालिकों और स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि झोपड़ियाँ सड़क किनारे होने के कारण हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है. वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आग से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता दी जाए. फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मौके का निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की जाँच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement