सहारनपुर: इमरान मसूद ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर भाजपा पर निशाना साधा, वक्फ की जमीन पर सरकारी कब्जे का उठाया मुद्दा

सहारनपुर: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि सौगात-ए-मोदी में जिस तरह वक्फ बोर्ड बिल दिया गया है वह उचित नहीं है. हमें सौगात में शिक्षा और रोजगार दीजिए, जो गोलियां छाती पर मारी जा रही है वह उसे बंद कीजिए. मैं भी रामजी का वंशज हूं मुझे राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल करो.

Advertisement

सांसद ने कहा कि मुसलमानों के वक्फ की जमीन पर सरकार की नजर है। स्थिति यह है कि वक्फ बिल का ड्राफ्ट करने वालों को भी इसके बारे में जानकारी नहीं है। वक्फ की जमीनों पर पहले गैर जमानती कब्जा था. अब इसे जमानती धाराओं में लाया गया, सरकार इस तरह वक्फ की जमीन पर कब्जे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. वक्फ को मुसलमान जानता है और समझता भी है. उन्होंने वक्फ के मुद्दों को हल करने वाली कमेटी पर भी सवाल खड़े किए.

सांसद ने सवाल किया कि कमेटी में 11 सदस्य गैर मुस्लिम होंगे, क्या किसी अन्य धर्म के ट्रस्ट में गैर मुस्लिम को रखा जाता है. ऐसे में मुसलमानों को न्याय कैसे मिलेगा. सांसद ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक समानता की बात की थी. देश में राजनीतिक के साथ सामाजिक लोकतंत्र जरूरी है. यूपी में वक्फ की जमीन पर सरकारी कब्जे का मामला भी उठाया.सांसद ने कहा कि यूपी में 78 फीसदी वक्फ की जमीनों को सरकारी बता दिया गया. कर्नाटक में भी इसी तरह कई जमीनों पर सरकारी कब्जा हुआ था.

Advertisements