Vayam Bharat

सहारनपुर: खनन माफिया हाजी इकबाल से जुड़े मामले में इंस्पेक्टर नरेश कुमार को किया बर्खास्त, पद का दुरुपयोग करने का आरोप

सहारनपुर : सहारनपुर से फरार पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल से जुड़े एक मामले में पुलिस विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए मिर्जापुर थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है. DIG अजय साहनी द्वारा यह कार्रवाई की गई है, जिन्होंने इंस्पेक्टर पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

मामला तब सामने आया जब लखनऊ के एक युवक ने वकील के माध्यम से सीएम पोर्टल पर शिकायत की. युवक का आरोप था कि इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने अपनी पत्नी के नाम पर 49.6 बीघा भूमि को 91.40 लाख रुपए में खरीदी थी, जो कि पूरी तरह से संदिग्ध है. युवक ने यह भी दावा किया कि दो दिन तक जिस व्यक्ति के नाम यह भूमि थी, उसे थाने में बैठाकर रखा गया और उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई.

Advertisement

 

इस गंभीर आरोप के बाद तत्काल SSP डॉ. विपिन ताडा ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया और बाद में सस्पेंड कर दिया. अब DIG अजय साहनी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है.

यह मामला पुलिस विभाग में एक बड़े भ्रष्टाचार के संकेत देता है और अब यह देखना है कि इस मामले की जांच में और क्या खुलासे होते हैं. विभाग के आला अधिकारियों ने इस मामले में और सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Advertisements