उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में कैराना की सांसद इकरा हसन और छुटमलपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष शमा परवीन के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोप है कि एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह ने दोनों जनप्रतिनिधियों के साथ न सिर्फ असम्मानजनक व्यवहार किया, बल्कि उन्हें कार्यालय से बाहर निकल जाने के लिए भी कह दिया.
इस घटना के बाद सांसद इकरा हसन ने प्रमुख सचिव (नियुक्ति), उत्तर प्रदेश और मंडलायुक्त को लिखित शिकायत भेजकर मामले की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है. सांसद के आरोपों के आधार पर मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
बताया जा रहा है कि 1 जुलाई को छुटमलपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सांसद इकरा हसन और नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन, एडीएम संतोष बहादुर सिंह से मिलने जिला कार्यालय पहुंचीं. दोपहर करीब 1 बजे संपर्क किया गया, तब बताया गया कि एडीएम लंच पर हैं और समस्याएं पत्राचार के माध्यम से भेजने को कहा गया.
लंच के बाद लगभग 3 बजे जब सांसद और नगर पंचायत अध्यक्ष एडीएम के कार्यालय पहुंचीं, तो कथित तौर पर एडीएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ डांट-फटकार करते हुए अभद्र व्यवहार किया. सांसद ने जब शांतिपूर्वक समस्याएं सुनने का आग्रह किया, तो उनके साथ भी अपमानजनक व्यवहार किया गया और कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा गया.
इस पूरे मामले को लेकर सांसद ने नाराज़गी जताते हुए प्रशासनिक अमले के रवैये पर सवाल उठाए हैं. वहीं, एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई.