सहारनपुर कंवरसैन हत्याकांड: पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार…एक फरार

सहारनपुर: थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव मल्हीपुर में हुए कंवरसैन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मेले में गाली-गलौज और कहासुनी होने के बाद तीन दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है. आज पुलिस लाइन में एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 26 अगस्त को मल्हीपुर में म्हाड़ी मेला लगा था. मृतक कंवरसैन भी मेले में गया था. यहां गांव के ही तीन युवकों से उसका विवाद हो गया था.

Advertisement1

आरोप है कि मेले से लौटते समय तीनों दोस्तों ने रास्ते में कंवरसैन को घेर लिया और चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर मल्हीपुर रोड पर जाम लगाया था. मृतक के भाई सुनील कुमार की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी. पुलिस ने मल्हीपुर क्षेत्र से मोहम्मद सुहैल निवासी मोहल्ला मेहंदी सराय और शंशात बर्मन निवासी आशीर्वाद कॉलोनी को गिरफ्तार किया.

उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए दो चाकू भी बरामद किए गए हैं. तीसरा आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे तीनों दोस्त मेले में घूमने गए थे. शराब के नशे में कंवरसैन ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी थी. इसी कहासुनी से गुस्से में आकर तीनों ने घर लौटते समय उस पर हमला कर दिया और फरार हो गए.

Advertisements
Advertisement