Left Banner
Right Banner

सहारनपुर : अवैध हथियार के साथ रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव चोंदाहेड़ी में एक युवक के लिए अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह वीडियो पुलिस की नजर में आ गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.आरोपी युवक की पहचान आर्यन के रूप में हुई है, और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस को जब इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली, तो तत्काल कार्रवाई की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर होने वाली ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है. उन्होंने युवाओं को चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें न केवल अवैध हैं, बल्कि इससे समाज में गलत संदेश भी जाता है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियां करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी और कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी.

पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए उनकी टीम सक्रिय रूप से निगरानी रखेगी. ऐसे मामलों में कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखी जा सके.

Advertisements
Advertisement