सहारनपुर : जमीनी विवाद को लेकर व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

सहारनपुर में एक व्यक्ति ने अधिकारियों के सामने जमीनी विवाद में खुद को आग लगा ली. उसके बाद भागने लगा. उसके पीछे अधिकारी भी दौड़े पड़े. उन्होंने किसी तरह से आग को बुझाया.उसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज जारी है.

Advertisement

 

सिख समाज के वेदप्रकाश का लंबे समय से जैन समाज के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम शनिवार को विवादित जमीन की पैमाइश के लिए पहुंची थी. तभी गुस्से में आकर वेदप्रकाश ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी ब्योम बिंदल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. जमीनी विवाद को लेकर लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जमीन विवाद में किन-किन पक्षों की भूमिका है. वहीं, वेदप्रकाश की स्थिति पर भी डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है. हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisements