Uttar Pradesh: सहारनपुर के छुटमलपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव कंधेला में विवाहिता की हत्या की सूचना पर हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान शाहजमानी (30 वर्ष) पत्नी आरिफ के रूप में हुई है। जहां ससुराल पक्ष इसे स्वाभाविक मौत बता रहा है.
वहीं मायके वालों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है. मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की और साक्ष्य जुटाए। मृतका का शव उसके कमरे में ही बिस्तर पर मिला था. शाहजमानी के पिता और परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाता था. उन्हें शक है कि ससुराल वालों ने मिलकर शाहजमानी की गला घोंटकर हत्या की है और अब इसे हृदय गति रुकने का बहाना बनाकर छिपाया जा रहा है।मृतका के पति आरिफ और उसके परिजन इस आरोप से इनकार करते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उनका कहना है कि शाहजमानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई। आरिफ मुजफ्फराबाद में सुनार की दुकान चलाता है. दंपति के दो छोटे बेटे हैं, जिनमें एक की उम्र दो साल और दूसरे की छह माह है! घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया. टीम ने कमरे से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.