Vayam Bharat

सहारनपुर: बिना अनुमति पेड़ काटने और अन्य मामलों में मोहम्मदपुर हुसैनपुर के प्रधान का निलंबन, कार्रवाई जारी…

सहारनपुर : सहारनपुर जिले के मुजफ्फराबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर हुसैनपुर उर्फ नवादा के प्रधान को वन विभाग की बिना अनुमति पेड़ काटने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई प्रधान द्वारा कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब न देने पर की गई. ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर हुसैनपुर उर्फ नवादा की भूमि पर 567 पेड़ों को अवैध रूप से काटा गया था, जबकि वन विभाग से इसके लिए कोई अनुमति प्राप्त नहीं की गई थी.

Advertisement

जिलाधिकारी को इस मामले की शिकायत प्राप्त हुई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को मामले की जांच सौंपी. जांच के दौरान पाया गया कि ग्राम प्रधान फरमान पर आरोप प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होते हैं.

 

 

प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय में प्रधान ने इसका संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया. निलंबन की प्रक्रिया के बाद इस मामले की अंतिम जांच जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को सौंप दी गई है.

यह कार्रवाई ग्राम पंचायत के कर्तव्यों में लापरवाही और वन विभाग के नियमों की अनदेखी करने के खिलाफ की गई है. प्रशासन ने इस मामले में सख्त कदम उठाए हैं, और निलंबन के बाद मामले की गहन जांच चल रही है, जिससे आगे की कार्रवाई तय की जा सके.

Advertisements