सहारनपुर: व्यापारी जावेद अंसारी पर सूदखोरों का हथियारों से 4 लाख रुपये लूटने का आरोप, पुलिस से कार्रवाई की मांग

सहारनपुर: थाना मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी ने सूदखोरों पर तमंचे के बल पर 4 लाख रुपये छीनने का आरोप लगाया है. व्यापारी जावेद अंसारी ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि 20 सितंबर की रात आरोपियों ने उसका उसे घर से जबरन स्कूटी पर ले गए. आरोपियों ने व्यापारी को अपने घर ले जाकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी.

जावेद ने बताया कि वह पहले ही 22 लाख रुपये दे चुका है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का 9.30 लाख का चेक भी आरोपियों के पास है. पीड़ित ने बताया कि आरोपी पहले भी उसकी दुकान से 6 लाख रुपये जबरन ले चुके हैं. वे हर हफ्ते एक लाख रुपये की वसूली कर रहे हैं. घटना के दौरान जावेद की पत्नी ने 112 पर कॉल किया. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन थाना मंडी में शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

जावेद का कहना है कि उसने घटना का वीडियो बना लिया है. और सभी वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में पुलिस को सौंप दी हैं. अब उन्होंने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आरोपी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement