सहारनपुर: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान सांसद इमरान मसूद ने कहा कि कार्रवाई सरकार सिलेक्टिव तरीके से करती है. अगर थाने में बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे या भजन गाएंगे तो कार्रवाई नहीं होती. लेकिन अगर सड़क पर कोई पोस्टर लेकर खड़ा हो जाएगा तो तुरंत कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को समझना चाहिए और सरकार को कोई मौका नहीं देना चाहिए कि वह टारगेट कर सके.
मोहब्बत का इज़हार करने के लिए मुसलमान को किसी को दिखाने की ज़रूरत नहीं है, अल्लाह और नबी की मोहब्बत मुसलमान के दिल में है. इमरान मसूद ने कहा कि कार्रवाई सिलेक्टिव है, दो कानून चल रहे हैं—हमारे लिए अलग और उनके लिए अलग. युवाओं पर जिस तरह कार्रवाई की जा रही है, वह नाइंसाफ़ी है. इन्हें गोली मारने, डंडा चलाने या जेल भेजने में कोई दर्द नहीं होता. इसलिए मुसलमानों को अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि वे पढ़ाई और अपने काम पर ध्यान दें.
उन्होंने तौकीर राजा पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहाँ तो कुछ था ही नहीं, सिर्फ़ पोस्टर हाथों में थे. लेकिन लाठीचार्ज करके हंगामा खड़ा कर दिया गया. मुख्यमंत्री जी की भाषा ही बता रही है कि उनका टारगेट साफ है. एबीवीपी कार्यकर्ता द्वारा राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर इमरान मसूद ने कहा कि यह लोग नफ़रत फैलाना चाहते हैं और नफ़रत का माहौल बनाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मुसलमानों के त्योहार भी सुरक्षित नहीं बचे. हालात इतने बिगाड़ दिए गए हैं कि मुसलमान अब त्योहार भी चैन से नहीं मना सकते. इमरान मसूद ने कहा कि मस्जिद इबादत के लिए है—नमाज़ पढ़ो. लेकिन अगर बाहर चार लोग हंगामा करेंगे तो पूरी कौम को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. इसलिए सभी को समझना होगा और जिम्मेदारी से आगे बढ़ना होगा.