अयोध्या में कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान: पहलगाम हमले का केंद्र सरकार दे मुंहतोड़ जवाब, कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है…

अयोध्या: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सोमवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से इसका कड़ा जवाब देने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. अजय राय ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है और आतंकवाद के खिलाफ हर कदम में समर्थन देगी.

Advertisement

अजय राय ने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. जो भी ताकतें भारत के खिलाफ काम कर रही हैं, उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं देश की संप्रभुता को चुनौती देने वाली हैं, जिनका कड़ा जवाब देना जरूरी है.

 

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी अजय राय ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं यह साबित करती हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है और सरकार अपराध नियंत्रण में विफल साबित हो रही है.

इस दौरान अजय राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगामी उत्तर प्रदेश दौरे की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 29 अप्रैल से दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आएंगे। वह अमेठी और रायबरेली में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद वह कानपुर जाएंगे, जहां आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करेंगे.

अजय राय ने देशभर में हो रही “संविधान बचाओ रैली” का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज देश के संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता खतरे में है। ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में संविधान को बचाने के लिए आंदोलन शुरू किया है. उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि वे इस लड़ाई में कांग्रेस का साथ दें और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आएं.

कुल मिलाकर अजय राय के बयान ने केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में अपने आंदोलनों और नेताओं के दौरों के जरिए अपनी राजनीतिक सक्रियता को और तेज करने जा रही है.

 

Advertisements