सहारनपुर: शिकायतों में लापरवाही पर 26 अधिकारियों को नोटिस, संतोषजनक जवाब न देने पर वेतन रोकने के निर्देश

Uttar Pradesh: सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में असंतुष्ट फीडबैक तथा निस्तारण के समय शिकायतकर्ता से सम्पर्क न किये जाने के संबंध में जनपद के 26 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

उन्होंने 03 दिवस के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर माह जून का वेतन रोकने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधीक्षक पीएचसी एवं सीएचसी गंगोह, अधीक्षक पीएचसी एवं सीएचसी नानौता, सचिव सहारनपुर विकास प्राधिकरण, खण्ड विकास अधिकारी गंगोह, खण्ड विकास अधिकारी सढौली कदीम, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि, खान निरीक्षक, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी, परियोजना अधिकारी डूडा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत बलियाखेडी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नकुड़, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सरसावा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामपुर मनिहारान, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मुजफ्फराबाद, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नानौता, पूर्ति निरीक्षक बेहट, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी बेहट, सहायक श्रमायुक्त, अधिशासी अभियन्ता विद्युत/नोडल आईजीआरएस, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत छुटमलपुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं तहसीलदार रामपुर मनिहारान का वेतन रोकने के निर्देश दिए गये.

मनीष बंसल ने कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शिकायत के निस्तारण के समय शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाएं.

Advertisements
Advertisement