सहारनपुर : कुख्यात अपराधी सादर खान की कोर्ट में पेशी, कचहरी बनी छावनी

सहारनपुर :  आज सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों के बीच कुख्यात अपराधी सादर खान को कोर्ट में पेश किया गया. सादर खान को जेएम द्वितीय कोर्ट में लूट और एडीजे कोर्ट में हत्या के प्रयास यानी धारा 307 के तहत दर्ज मामलों में पेश किया गया.कोर्ट में पेशी के चलते पूरे कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सादर खान ने वर्ष 2013 में थाना मिर्जापुर क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसी मामले में उसे राजस्थान के जयपुर जेल से सहारनपुर लाया गया. सादर के अधिवक्ता अंकित सैनी ने जानकारी दी कि यह पेशी 2013 के लूट के मामले में थी और अब आगे की पेशियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जयपुर जेल से ही कराई जाएंगी.

उन्होंने यह भी बताया कि सादर खान पर सहारनपुर में कई अन्य मामले भी विचाराधीन हैं, जिनकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है.पेशी के बाद पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा में वापस जयपुर जेल लेकर रवाना हो गई.

Advertisements