सहारनपुर विकास की आस में बूढ़ी आंखें: ग्राम जीवाला और खुजनावर के बुजुर्गों की डीएम ऑफिस के बाहर गुहार

सहारनपुर : तहसील बेहट अंतर्गत ग्राम जीवाला मुरादनगर तथा आंशिक रूप से ग्राम खुजनावर में पिछले कई वर्षों से गंदे पानी का जलभराव बना हुआ है.वर्तमान में वर्षा ऋतु के चलते स्थिति अत्यंत गंभीर हो चुकी है.बरसात का पानी एवं तालाब का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर ग्रामवासियों के घरों में घुस चुका है.इससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है और संक्रामक रोगों व चर्मरोगों का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है.ग्राम में जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में ग्राम प्रधान श्री नरेंद्र को कई बार अवगत कराया गया, किंतु उन्होंने न तो मौके पर आकर निरीक्षण किया और न ही कोई ठोस कदम उठाया.यहां तक कि मास लाइट लगाए जाने का प्रस्ताव भी पारित हो चुका है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रधान द्वारा कथित रूप से यह कहा जाना कि “मैंने पैसे खर्च करके वोट लिये हैं, अब सरकारी पैसा गाँव में कैसे लगाऊँ” अत्यंत निंदनीय है और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था का उपहास है.

Advertisement1

 

ग्राम सचिव का व्यवहार भी प्रधान के समान उदासीन है।गांव में हैंडपंप गंदे पानी में डूबे हुए हैं, जिससे पीने योग्य जल उपलब्ध नहीं है। कई हैंडपंप पहले से ही खराब हैं.बिजली व्यवस्था भी चरमराई हुई है, और आमजन अत्यधिक परेशान हैं.

 

Advertisements
Advertisement