सहारनपुर : हिंदुस्तान के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, भारत अलर्ट मोड पर — गृह मंत्रालय के निर्देश पर देशभर में मॉक ड्रिल

सहारनपुर : हिंदुस्तान द्वारा चलाए गए ऑपरेशन “सिंदूर” से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. इसी को देखते हुए भारत देश पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आज देशभर में हमले की स्थिति से निपटने और राहत-बचाव कार्यों की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

Advertisement

 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी एस.ए.एम इंटर कॉलेज, गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित कई स्थानों पर प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल की गई. इस अभ्यास में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राएं, पुलिस प्रशासन, फायर डिपार्टमेंट, मेडिकल विभाग, बिजली विभाग समेत कुल 12 विभागों ने भाग लिया.पूर्व सैनिकों और अन्य पुलिस इकाइयों के साथ मिलकर इस मॉक ड्रिल में यह प्रदर्शित किया गया कि हवाई हमले की स्थिति में कैसे राहत और बचाव कार्य किया जाए.

प्रतिभागियों ने हमले के समय अपनाए जाने वाले बचाव उपायों को प्रस्तुत किया.इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। रजनीश कुमार (एडीएम,एफ ने बताया कि“इस मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को आपातकालीन स्थिति, विशेषकर हवाई हमले जैसी परिस्थिति में, किस प्रकार सुरक्षित रहना है, इसके प्रति जागरूक किया गया है.

आने वाले समय में अन्य स्कूलों में भी इसी तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी.” राजेश जैन (चीफ वार्डन, सिविल डिफेंस ने बताया कि “युद्ध या अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन को सुरक्षित रखने, उन्हें प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा उपायों की जानकारी देने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है.

इसमें जिले के 12 विभागों सहित छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को भागीदारी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, जिससे संकट के समय कैसे व्यवहार करना है, इसकी जानकारी दी जा सके

Advertisements