सहारनपुर में PDA पाठशाला चलाने वाले सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि अवैध रुप से पाठशाला चलाई गई और बच्चों को गलत तरीके से पढ़ाया गया. एक युवक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
आरोप है कि सपा नेता द्वारा बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है. थाना देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना रामुपर मनिहारान के गांव कल्लरपुर गुर्जर के रहने वाले मैन सिंह ने देहात कोतवाली में तहरीर दी थी. आरोप था कि सपा नेता फरहाद गाड़ा द्वारा गलत तरीके से बच्चों को पढ़ाया गया। सपा नेता ने बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है. जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यूपी में योगी सरकार के स्कूल मर्जर फैसले पर सियासत गरम है, हालांकि बाद में ये इसके बाद शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को मर्ज न करने का ऐलान कर डाला थी. लेकिन इससे पहले सहारनपुर में सपा नेता फरहाद गाडा ने इसे एक अलग ही रंग दे डाला था.
तीन दिन पहले ‘PDA पाठशाला’ नाम की सियासी स्टंट में बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया.
सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा- जिन बच्चों को ‘स्कूल बंद होने के कारण घर पर बैठे’ बताकर पढ़ा रहे थे, वे असल में एक निजी स्कूल से लाए गए थे। ये बच्चे यूनिफॉर्म में दिखे, जबकि जांच में खुलासा हुआ कि किसी भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं किया गया था।सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने गांव रामनगर में अपने घर को “PDA पाठशाला” में तब्दील कर दिया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का वीडियो जारी किया। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाना शुरू हो गए थे। सपा नेता फरहाद गाड़ा का कहना था कि PDA पाठशाला में बच्चों को सिर्फ A, B, C नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा के महापुरुषों की जानकारी दी जा रही है. हम A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल, B फॉर बाबा साहब और M फॉर मुलायम पढ़ा रहे हैं. ये हमारा पाठ्यक्रम है, जैसे कॉन्वेंट स्कूल का अलग होता है.
वहीं फरहाद बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे थे और दावा किया कि अब वो बंद स्कूलों की लिस्ट लेकर पूरे जिले में PDA पाठशालाएं चलाएंगे. लेकिन इससे पहले ही उन पर एफआईआर हो गई है.
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एक युवक की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि बच्चों को गलत तरीके से पढ़ाया गया है। अवैध रूप से पाठशाला चलाई गई है. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर की है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.