सहारनपुर: “मासूम हाथों में तख्तियाँ, लबों पर नारे, बच्चों ने किया आतंकवाद का विरोध”

सहारनपुर: आज शहर की शिया जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ के बाद पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया और “आतंकवाद मुर्दाबाद” तथा “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए।इस प्रदर्शन में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लिया, बच्चों ने हाथों में तख्तियाँ और पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर लिखा था.

Advertisement

“आतंकवाद मुर्दाबाद”

“एकजुट भारत, आतंकवाद के खिलाफ”

“आतंकवाद के विरुद्ध इमाम हुसैन ने किया था जंग का पहला ऐलान”

“पहलगाम अटैक – ब्लैक डे”

पाकिस्तान दहशतगर्दी का अड्डा बन चुका है

इस अवसर पर मौलाना ज़फ़र अब्बास जैदी ने कहा, “इस्लाम का दहशतगर्दी से कोई ताल्लुक नहीं है, इस्लाम दहशतगर्दी को खत्म करने के लिए आया है, न कि उसे बढ़ावा देने के लिए, आज इस्लाम को दहशतगर्दी से जोड़ा जा रहा है, जो निहायत निंदनीय है.”उन्होंने आगे कहा, “जिसने भी आतंकवादी हरकत को अंजाम दिया है – चाहे वह रामप्रसाद हो या अब्दुल रहमान, उसे सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए. ऐसा कानून बनना चाहिए जिससे आतंकवादियों को फांसी की सजा दी जा सके. पाकिस्तान दहशतगर्दी का अड्डा बन चुका है। वह अब एक मुल्क कहलाने लायक नहीं है। वहां की फौज तक का संबंध आतंकवाद से है. “मौलाना ने यह भी कहा कि दुनिया में दो ही बड़े आतंकवादी अड्डे हैं, पाकिस्तान और इज़राइल। पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे वह दोबारा आतंकवाद फैलाने की हालत में न रह सके.

प्रदर्शन के अंत में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने का संकल्प लिया गया.

Advertisements