सहारनपुर : सहारनपुर में बेसहारा पशुओं को चोरी कर उनको काटकर मुनाफा कमाने वाले चार गौकशों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. आरोपियों ने 30 नवंबर को हरियाणा से आते समय तीन बेसहारा गाय और एक बछड़े को चोरी कर लिया था. उसके बाद उनको काटकर बेच दिया था.
Advertisement
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की दो भैंस बरामद की है. थाना फतेहपुर के गांव मुजफ्फराबाद के रहने वाले दिलशाद ने तहरीर दी थी. तहरीर में बताया था कि उसके घेर में बंधी दो भैंसे चोरी हो गई. गांव बेहड़ा खुर्द के रहने वाले रमेश ने भी अमेरिकन गाय चोरी की तहरीर दी थी. पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी सभी आरोपियों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और यह सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं.
Advertisements