सहारनपुर: पुलिस ने युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया, आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन अवैध तमंचे, छह जिंदा कारतूस और दो बिना नंबर की बाइक बरामद की गईं. मामला थाना बड़गांव क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, 2 सितंबर 2025 को गांव महेशपुर निवासी रामभूल ने तहरीर देकर बताया था कि उसके भाई नरेंद्र को जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई. इस घटना में राजा, समर उर्फ छोटू, रवि समेत अन्य पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे. एसएसपी ने उनकी शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे.
प्रभारी निरीक्षक सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेलड़ा नहर पुलिया के पास दबिश देकर राजा पुत्र रामपाल, हर्ष पुत्र संजीव और समर उर्फ छोटू पुत्र सहेन्द्र, तीनों निवासी थाना बड़गांव को गिरफ्तार किया. तलाशी में तीनों के पास से एक-एक अवैध तमंचा और दो-दो जिंदा कारतूस मिले. साथ ही राजा से एक काली पल्सर बाइक और समर से एक काली हीरो स्प्लेंडर प्लस बरामद हुई. बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं. पूछताछ में समर ने खुलासा किया कि दो माह पहले उसका शिवम और अनुज से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वॉट्सऐप ग्रुप में गाली-गलौज होती रही.
2 सितंबर को म्हाडी मेले में फिर विवाद बढ़ा और नरेन्द्र उनके पक्ष में बोल पड़ा, जिस पर आरोपियों ने उस पर गोली चला दी. पुलिस ने बताया कि तीनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया है. राजा और समर पर थाना बड़गांव में आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि हर्ष के खिलाफ सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर और हरियाणा में भी आपराधिक मामले चल रहे हैं.