सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन चोरों को अरेस्ट किया है।आरोपियों में एक चोर ऐसा है, जिसने देश के कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. ये चोर कार से पूरे दिन मकानों की रेकी करता था. उसके बाद 5 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाता था. ये चोर देश के 5 राज्यों मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान, असम और कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
उत्तराखंड की एसटीएफ इस चोर को तलाश कर रही थी. थाना सदर बाजार पुलिस ने तीनों को अरेस्ट किया है.पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना सदर बाजार की मक्खन कॉलोनी में 3 दिसंबर को हरिकांत शर्मा ने चोरी की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था. बंद मकान से एक लाख रुपए रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए थे. पुलिस ने तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपियों की तलाश की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक आई-10 गाड़ी को ट्रैक किया. जिसमें एक आरोपी को भी ट्रैक किया गया था.