Left Banner
Right Banner

सहारनपुर: बकरीद पर शांति व्यवस्था के लिए सहारनपुर में पुलिस अलर्ट, ज़ोन और सेक्टरों में बांटा गया जनपद

सहारनपुर: आगामी बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद को जोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया है. त्यौहार को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं. पूर्व में हुए विवादों को संज्ञान में लेते हुए उनका समाधान भी करा दिया गया है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 तारीख को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. इस अवसर पर मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज़ अदा की जाएगी, जिसके पश्चात कुर्बानी की जाएगी. तीन दिनों तक कुर्बानी का आयोजन चलता है. जनपद में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष टीमें लगाई जाएंगी. वर्तमान में बीट वाइज चेकिंग कराई जा रही है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटियों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं.

जगह-जगह फोर्स की तैनाती की जाएगी और फ्लैग मार्च जैसे आयोजन भी किए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की अशांति की आशंका न रहे. जोन और सेक्टर स्कीम को लागू किया जा रहा है तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जा रही है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे.

Advertisements
Advertisement