उत्तर प्रदेश: सहारनपुर पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश अफसर को गिरफ्तार किया है. अफसर अपने साथियों मुस्तकीम और उस्मान के साथ मिलकर लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था. यह कार्रवाई थाना मिर्जापुर क्षेत्र में की गई.
एसपी देहात सागर जैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि मिर्जापुर पुलिस कासमपुर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान शेरपुर पैलो की ओर से बिना नंबर की बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे. पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में अफसर निवासी बुड्ढाखेड़ा के पैर में गोली लगी और वह दबोच लिया गया. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था और वह कई बार जेल जा चुका है.
पूछताछ में अफसर ने अपने साथियों उस्मान और मुस्तकीम के साथ बादशाही बाग निरंकारी सत्संग भवन और अलीपुर भागूवाला स्थित लेमन ग्रास प्लांट में चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर शेरपुर पैलो निवासी उस्मान और रायपुर निवासी मुस्तकीम को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार मुस्तकीम कबाड़ी का काम करता है और अफसर-उस्मान चोरी का सामान उसे बेचते थे. उस्मान ने पूछताछ में कबूला कि सत्संग भवन से इन्वर्टर, बैटरे, गैस सिलिंडर और अन्य सामान उसने ही चोरी किया था. गिरफ्तार आरोपियों से एक तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की बाइक, दो इन्वर्टर, पांच बैटरे और टुल्लू पंप बरामद किया गया है.