चोरी, लूट, हत्या के प्रयास में लिप्त – फरार अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

सहारनपुर : थाना गंगोह क्षेत्र में पुलिस ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने और न्यायालय के आदेशों का पालन कराने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया.इस अभियान के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित और न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट के बावजूद फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ की गई. पुलिस ने दो महिलाओं सहित कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

 

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कई गंभीर मामलों में लिप्त अपराधी शामिल हैं। इनमें गोवध, लूटपाट, मारपीट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, चोरी, हत्या का प्रयास, बलवा, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम जैसे मामलों में शामिल आरोपी हैं। ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे.

 

और न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे, जिसके चलते इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे. गिरफ्तार आरोपियों में नगर और देहात क्षेत्र के कई व्यापारी भी शामिल हैं, जिन पर नापतोल विभाग के चालान के बावजूद अदालत में पेश न होने का आरोप था.

 

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और अपराधियों में भय का माहौल बना है.एसपी देहात ने बताया कि फिलहाल करीब 200 अन्य ऐसे आरोपी हैं, जिनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज़ी से किए जा रहे हैं.पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि न्यायालय के आदेशों का पूरी तरह पालन कराया जा सके और अपराधियों को सजा दिलाई जा सके.

 

Advertisements