युवक के खिलाफ कई दिन पहले देवबंद थाने में किशोरी के अपहरण का केस दर्ज हुआ था.
अस्पताल में युवक ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका काे लेकर रुड़की, हरिद्वार समेत कई जगहों पर छिपता फिर रहा था। पुलिस उनका पीछा कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए दोनों फ्लाईओवर से कूदे थे!ईको कार सवार एक युवक और किशोरी सहारनपुर की तरफ से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। जब वह फ्लाईओवर पर पिलर नंबर-71 के ऊपर पहुंचे, तभी उनकी कार का अगला टायर फट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, तभी दोनों कार से उतरे और फ्लाईओवर से नीचे छलांग लगा दी। इसमें दोनों घायल हो गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मुजफ्फरनगर के अस्पताल ले जाते समय किशोरी की मौत हो गई, जबकि युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच में सामने आया कि युवक लखनौती गांव का रहने वाला हर्षित है, जबकि किशोरी देवबंद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। दोनों अलग-अलग बिरादरी के हैं। 12 मई को किशोरी के परिजनों ने युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण का मामला देवबंद थाने में दर्ज कराया था। तभी से दोनों हरिद्वार और रुड़की आदि स्थानों पर छिपते फिर रहे थे.
अस्पताल में भर्ती हर्षित ने मीडिया के सामने बताया कि उनके पीछे पुलिस लगी हुई थी, तभी उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. पुलिस के डर से दोनों फ्लाईओवर से कूदे थे। चर्चा थी कि पुलिस की फायरिंग में उनकी कार का टायर फटा है, लेकिन पुलिस ने इससे इंकार किया है.
Advertisements