सहारनपुर: रक्षाबंधन पर सांसद इमरान मसूद की कलाई पर सजी राखी, हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

सहारनपुर में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सांसद इमरान मसूद ने हिंदू–मुस्लिम एकता और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश की.अपने पुराने दोस्त की पत्नी से राखी बंधवाकर उन्होंने रिश्तों की मिठास को और गहरा किया.

वहीं, ST हसन के विवादित बयान पर उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि नफरत का जवाब नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से देना चाहिए. संसद इमरान मसूद रक्षाबंधन के मौके पर सहारनपुर के क्लार्क होटल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने 30 साल पुराने दोस्त की पत्नी से राखी बंधवाई। इमरान मसूद ने बताया कि उनकी शादी के समय उन्होंने वचन दिया था कि वे आजीवन उनके भाई रहेंगे, क्योंकि उनका कोई सगा भाई नहीं है।उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई–बहन के प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक है, और यह त्योहार बेहद पावन और खूबसूरत है.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि यह केवल कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि एक सामाजिक विकृति है, जिसे दूर करने के लिए समाज को जागरूक होना होगा। ST हसन के विवादित बयान पर इमरान मसूद ने कहा-“दुनिया में जो नफरत की बातें कर रहे हैं, उनका कोई इलाज नहीं. अगर नफरत का जवाब नफरत से देंगे, तो मोहब्बत कहां से आएगी. मोहब्बत की बात करो, कभी ना कभी असर जरूर लाएगी। सबको एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।”रक्षाबंधन के इस मौके पर इमरान मसूद का यह संदेश न केवल भाई–बहन के रिश्ते की गहराई को दर्शाता है, बल्कि हिंदू–मुस्लिम एकता और सामाजिक सौहार्द का एक मजबूत पैगाम भी देता है.

 

Advertisements